गांव लाखूवास में सोहना हिंसा के दौरान पैर में गोली लग जाने से घायल हुए वीरेंद्र कुमार के घर पर आप पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता पहुंचे। घर पर पहुंचकर उन्होंने पीड़ित वीरेंद्र कुमार का हालचाल जानने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि वीरेंद्र सोहना हिंसा का शिकार हो गया है, जिसके पैर में गोली लग जाने के कारण अब अपने घर का गुजारा चलाने में सक्षम नहीं है। जबकि अपने परिवार का गुजारा अकेला वीरेंद्र ही चला रहा था। वीरेंद्र का ऑपरेशन भी शहर की संस्थाओं ने मिलकर करवाया है।
वहीं सरकार की ओर से अभी तक वीरेंद्र को कोई सहायता नहीं दी गई है और न ही कोई सुध लेने के लिए अभी तक पीड़ित के पास आया है। राज्यसभा सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीएम जनता की सुरक्षा को लेकर पहले ही अपने हाथ खड़े कर चुके है। जिनका कहना था कि लोगों को सुरक्षा देना मेरे बस की बात नहीं है,
लेकिन जो लोग घटना में घायल हो चुके है, उस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए और पीड़ितों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र के तीन बच्चों सहित मां भी उसी पर आश्रित है, ऐसे में परिवार का गुजारा कहां से चल पाएगा।