death

Karnal में स्कूल ने छात्र को एडमिशन देने से किया मना, बोले- पहले इसे जिंदा करो

करनाल

हरियाणा के Karnal के मुनक गांव के एक छात्र को सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं मिला। बताया जा रहा है कि उस फैमली आईडी में मृत दिखाया गया है। छात्र और उसके परिवारवालों को इसका पता तब चला जब वह 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए स्कूल में गए। जहां स्कूल ने एडमिशन लेने से मना कर दिया, क्योंकि परिवार पहचान पत्र में छात्र की मौत दर्ज है।

जानकारी के मुताबिक 17 वर्षीय छात्र विवेक कुमार ने बताया कि वह पहले एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता था, लेकिन अब वह सरकारी स्कूल में पढ़ना चाहता है। उसने 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। छात्र ने सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए आवेदन किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उसे एडमिशन नहीं दिया। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि छात्र परिवार पहचान पत्र में मृत घोषित है, जिसके कारण एडमिशन नहीं हो सकता।

karnal 1716869758

छात्र के पिता ने इस गलती की जांच की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से संपर्क कर फैमिली आईडी की त्रुटि को ठीक करने की मांग की है।एडीसी अखिल पिलानी ने कहा है कि यह त्रुटि ठीक करवाई जाएगी। छात्र के पिता को आईडी व दस्तावेज लेकर कार्यालय में आने को कहा गया है।

अन्य खबरें