इन्द्री से गुजर रही पश्विमी यमुना नहर से बुधवार को सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की उम्र लगभग बीस वर्ष बताई जा रही है जो कि रविवार को नहर में गिर गया था। सूचना मिलते ही यमुनानगर इंद्री की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
इंद्री पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर पुलिस को सौंप दिया है। यमुनानगर से युवक के परिजनों ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त की। युवक अविवाहित था ओर उसके माता पिता भी नहीं है। गोताखोरों की मदद से युवक का शव नहर से निकाला गया।
नहर में मूर्ति प्रवाहित करने गया था अभिषेक
मृतक युवक के दोस्त मनीराम ने बताया कि मेरे दोस्त का छोटा भाई अभिषेक जिसकी उम्र लगभग बीस वर्ष की है जो कि रविवार की दोपहर को नहर में मूर्तिया प्रवाहित करने के लिए गया था और तभी उसका पांव फिसल गया। पानी का बहाव तेज होने के कारण वो पानी में बह गया। उन्होंने बताया कि हमने इस बात की सूचना यमुनानगर पुलिस चौकी में दर्ज करवा दी थी और आज उसका शव इन्द्री पश्चिमी यमुना नहर से मिला है।
वहीं गोताखोर राजीव ने बताया कि चार दिन पहले यह युवक नहर में गिर गया था और आज इसकी लाश इन्द्री से मिली है। उन्होंने बताया कि युवक का शव निकालकर पुलिस के हवाले कर दिया है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस कर्मचारी रमेश प्रशाद ने बताया कि हमीदा हैड़ यमुनानगर से मूर्ति प्रवाहित करते समय एक युवक अभिषेक नहर में गिर गया, जिसका शव आज इन्द्री से मिल गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।