नूंह में हुई हिंसा के विरोध में सड़कों पर उतरे सामाजिक संगठन

करनाल

नूंह की हिंसा को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है और यही गुस्सा आज लोगों ने सड़कों पर निकालने का काम किया। तमाम अलग अलग हिंदू संगठन पहले करनाल के सैक्टर 12 पार्क में इक्टठा हुए और उसके बाद उन्होंने जिला सचिवालय में जाकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में कई वो लोग भी थे, जो उस दिन शोभायात्रा में नूंह में शामिल हुए थे। उनका कहना था वो मंजर देखकर रूह कांप जाती है। ऐसे में उन उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और आगे जिंदगी में इस तरह की हिंसा करने के बारे में कोई ना सोचे।

यूपी में चल रहे बुलडोजर, वैसी चाहिए कार्रवाई

प्रदर्शनकारी सुधीर, गौरव, विनीत ने कहा कि करनाल में भी शांति बनाए रखने के लिए कल फ्लैग मार्च भी निकाला गया था। आज प्रदर्शन में जो हिंदू संगठन शामिल हुए उनमें सर्व समाज के लोग थे, उनकी तरफ से सरकार के सामने यही मांग रखी जा रही थी कि जिस तरीके से यूपी में बुलडोजर चलाकर उपद्रवियों पर कार्रवाई होती है, वैसी ही कार्रवाई यहां पर होनी चाहिए।

Whatsapp Channel Join

ये भी मांग रखी गई कि वहां पर स्थाई रूप से एक पैरामिल्टरी फोर्स का कैंप लगा देना चाहिए। अगर वहां मंदिर में इस तरह की कोई शोभा यात्रा निकलती है, तो आगे इस तरह की घटना न हो। वहां फिर दोबारा आगजनी न हो, पत्थरबाजी और फायरिंग ना हो।

फिलहाल ज्ञापन देकर अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है, देखना ये होगा कि कब तक हरियाणा जो हिंसा की आग में जला है, वो आग शांत होती है।