Karnal की पुरानी सब्जी मंडी में एक टेंपो चालक ने सुबह ढाई बजे खूब उत्पात(Tempo driver created a ruckus) मचाया। टेंपो चालक ठेलों को टक्कर मारता(broke the carts) रहा। कुछ ठेलों पर फल और सब्जियां भी थीं, जो कि नष्ट(destroyed fruits and vegetables) कर दी। किसी बात को लेकर चौकीदारों से कहासुनी हो गई तो उसने टेंपो को उनके पैरों पर चढ़ा दिया और ठेलों को ले गया और अपने साथियों के साथ मिलकर चौकीदार की बुरी तरह पिटाई(thrashed the watchman) कर दी।
बता दें ठेलों को तोड़कर भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे वाशिंग मशीन और फ्रिज से भरा टेंपो निकलते समय ठेलों को टक्कर मार रहा है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। चौकीदार विशाल ने बताया कि वह रात को ड्यूटी पर था। वह फुटपाथ पर बैठा था, तभी एक टेंपो चालक ने उसके पैर पर टेंपो चढ़ा दिया। जिससे उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। टेंपो में तीन लोग सवार थे, जो शराब के नशे में थे। कहासुनी के बाद इन लोगों ने टेंपो से डंडे निकाल लिए और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर अन्य लोग भी जमा हो गए।

इसके बाद आरोपी टेंपो चालक फल-सब्जी के ठेले तोड़ता हुआ आगे बढ़ गया। गुस्साए ठेला संचालकों ने कलंदरी गेट के पास आरोपी टेंपो चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह भाग निकला। टेंपो में वॉशिंग मशीन और फ्रिज का सामान भरा हुआ था। इतना सामान लोड होने के बावजूद भी टेम्पो चालक ने रेहड़ियों को नुकसान पहुंचा। करीब 100 रेहड़ियों को नुकसान हुआ है और एक रेहड़ी 10 से 12 हजार में तैयार होती है, फल व सब्जियों का नुकसान हुआ, वह अलग। ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पीड़ितों ने मामले की शिकायत सिटी थाना पुलिस को दी है पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।








