आवर्धन नहर में 20 फीट ऊंचाई छलांग लगाने वाले फूलचंद का मिला शव

करनाल

बीते दिन हरियाणा के करनाल में आवर्धन नहर में नशे की हालत में छलांग लगाने वाले फूलचंद का शव मिल गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के शव गृह में पहुंचाया।

पूरा मामला

हरियाणा के करनाल की आवर्धन नहर में एक व्यक्ति द्वारा करीब 20 फीट ऊंचाई से छलांग लगाने का मामला सामने आया था। व्यक्ति ने अपने भाई को फोन कर बताया था कि मैं नहर किनारे बैठा हूं। उस व्यक्ति ने अपना सामान और बाईक भी नहर किनारे छोड़ दी।

Whatsapp Channel Join

करनाल में स्थित आवर्धन नहर में 40 वर्षीय फूलचंद ने अपना सामान एवं बाईक नहर किनारे छोड़कर व अपने भाई को नहर किनारे बैठने की सूचना देकर नहर में छलांग लगा दी थी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और फूलचंद को नहर में ढूंढने का प्रयास किया गया, परंतु नहर में लापता फूलचंद का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

मजदूरी का काम करता था फूलचंद

पुलिस को दी जानकारी में फूलचंद की पत्नी ने बताया कि वह सुबह काम पर गया था और फिर वापिस आया और पैसे लेकर फिर से बाहर चला गया, बाद में नहर में कूदने की सूचना मिली। पत्नी ने बताया कि फूलचंद नशे का आदि था, जो कि रोजाना नशा करने के बाद मारपीट करता था।