गगसीना गांव में गोशाला के नजदीक 2 बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 18 वर्षीय युवक की गर्दन में बाइक का हैंडल घुसने से उसकी मौत हो गई। युवक घर का इकलौता बेटा था। उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। करीब एक साल पहले मृतक के पिता की भी बीमारी के कारण मौत हो गई थी। सड़क हादसे की सूचना के बाद मूनक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।
क्या है सारा मामला जानिए
बाला बस्ती निवासी रवि (18) अपने चाचा बलविंदर के साथ गगसीना गांव जा रहा था। गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रही बाइक से उसकी टक्कर हो गई। इस हादसे के दौरान बाइक का हैंडल रवि की गर्दन में घुस गया। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर गया।
आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मां का इकलौता सहारा चढ़ा हादसे की भेंट
परिजनों ने बताया कि रवि ने हाल ही में 12वीं पास की थी। उसके घर में उसकी मां और बहन है। पिता का काफी समय पहले निधन हो गया था। परिवार की जिम्मेदारी रवि पर थी। मेहनत मजदूरी करके मां ने आठ माह पहले उसकी बहन की शादी की थी।
रवि और उसकी मां घर में रहते थे, लेकिन इस हादसे के बाद उसकी मां का इकलौता सहारा छीन चुका है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है और ग्रामीण उसे सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं।

