karnal fire

Karnal में ओवरब्रिज पर ट्रक में लगी आग, धान की बोरियां हुई राख, समय रहते पाया आग पर काबू

करनाल

Karnal के घरौंडा में बसताड़ा ओवरब्रिज पर एक लोडिंग ट्रक में अचानक आग लग गई। आग ट्रक के केबिन में लगी। हादसे में ड्राइवर के हाथ झुलस गए। ट्रक में धान की बोरियां भरी हुई थीं। ड्राइवर राकेश यादव ने बताया कि ट्रक पूरी तरह से जल गया है। केबिन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना अगर आग ट्रक में भरी धान की बोरियों तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

समय रहते आग पर पाया काबू

फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। जिससे आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। आग धान की बोरियों तक भी पहुंच सकती थी और मोटा नुकसान होता। अब आग कैसे लगी है, इसका कुछ भी पता नहीं है। हो सकता है वायरिंग में कोई शॉर्ट सर्किट हुआ हो।

ट्रक सोनीपत से निसिंग जा रहा था

उत्तर प्रदेश का रहने वाला राकेश यादव ट्रक ड्राइवर है। वीरवार की शाम को वह सोनीपत से ट्रक में धान की बोरियां लाद कर निसिंग के लिए चला था। जैसे ही वह बसताड़ा के नजदीक ओवरब्रिज पर पहुंचा तो उसे ट्रक में धुआं नजर आया। उसने ट्रक के ब्रेक लगाए, इतने ही डेश बोर्ड पर अचानक आग भड़क गई।

ड्राइवर ने अपने हाथों से किया आग को बुझाने का प्रयास

ड्राइवर ने अपने हाथों से ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी और उसके हाथ झुलस गए। ट्रक के केबिन में आग लगी देख आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। देखते ही देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया। केबिन का डेशबॉर्ड, स्टेरिंग, ड्राइवर सीट व स्लीपिंग सीट तथा अन्य समान जलकर राख हो गया। आगजनी में ट्रक को लाखों का नुकसान हुआ है।

ईआरवी इंचार्ज जगबीर ने बताया कि ट्रक में आग लगी थी। समय पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया था। आग में भारी नुकसान ट्रक को हुआ है। कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। ड्राइवर के हाथ जरूर झुलस गए है। मामले की जानकारी घरौंडा थाना को दे दी गई है।

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *