rape

Karnal में Children के सामने Wife से की जबरदस्ती, Daughter पर किया Attack

करनाल

Karnal क्षेत्र में एक पत्नी(Wife) ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उनके पति ने उनके साथ बच्चों(Children) के सामने जबरदस्ती की है और उनके साथ मारपीट भी की है। मामले में सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला करनाल के सुभाष गेट में रहने वाली एक महिला का है। महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उनके पति ने उनकी बेटी के सामने जबरदस्ती की और जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उन्हें मारा। उसके बाद उनके पति ने उसकी बेटी(Daughter) पर भी हमला(Attack) किया, जिससे उन्हें चोटें आई। जिसका अब अस्पताल में इलाज चल रहा है। महिला का कहना है कि उनके पति शराब पीकर घर आते हैं और रोज शराब के लिए पैसे मांगते हैं।

Wife raped in front of children - 2

अगर उन्हें पैसे नहीं दिए तो वे मारपीट करते हैं। उन्होंने अपने पति पर अन्य गलत आरोप भी लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि उनके पति ने कल रात को उन्हें मारा और घर से बाहर निकाल दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें