हरियाणा के Karnal में मंगलवार को युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। युवक हरिद्वार जाना चाहता था। युवक ने अपने परिवार से हरिद्वार जाने के लिए पैसे मांगे थे लेकिन परिवार वालो ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसकी वजह से परिवार वालो के साथ उसकी कहासुनी हो गई जिसके बाद युवक रात को ही घर से निकल गया। सुबह उसका शव रेलवे लाइन पर पड़ा हुआ मिला। मृतक बसताड़ा गांव का रहने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रेलवे लाइन पर GRP पुलिस को शव मिला। GRP पुलिस ने मृतक के मोबाइल की जांच की। उसके बाद उनके परिवार वालो को घटना की जानकारी दी गई। परिवार वालो ने रात को ही उसकी तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। मृतक का नाम रमनदीप बताया जा रहा है। रमनदीप घर का इवलौता बेटा था।
पिता की 1 साल पहले हो चुकी मौत
उसके पिता की करीब एक साल पहले ही मौत हो गई थी। रमनदीप मजदूरी करता था। रमनदीप के परिवार में उसकी मां, दादा-दादी और एक छोटी बहन भी है जिसकी करीब 1 साल पहले ही शादी हो चुकी थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।