करनाल के असंध में हुए बैंक कर्मी अशोक बिंदल के हत्याकांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना एक त्रागिक प्रेम प्रसंग से जुड़ी है। पुलिस ने खुलासा किया है कि अशोक की प्रेमिका के पति बलराज ने ही हत्याकांड को अपने दोस्त और मौसी के लड़के के साथ मिलकर किया था। 21 दिसंबर को प्रेमिका ने कोर्ट में तलाक का केस डाला और उसी दिन बलराज ने सुबह अशोक की रेकी की और रात को हत्या कर दी। दोपहर को पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया और उसे तीन दिन के रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकू बरामद किया जाएगा।
जानकारी अनुसार असंध थाना प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि कल शाम को पुलिस ने आरोपी को गांव के आस-पास से ही गिरफ्तार किया था। इसमें बित्तू और हिसार जिले के विनोद के साथ मिलकर किए गए पहले गिरफ्तारों की निशानदेही का भी जिक्र है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पांडू पिड़ारा गांव के बिट्टू और हिसार जिले के मतलौडा के विनोद को पकड़ा था जो अभी जेल में हैं। इन आरोपियों की निशानदेही पर प्रेमिका के पति और पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड बलराज को कल देर शाम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने 21 दिसंबर को अशोक बिंदल की पूरा दिन रेकी करने के बाद देर रात को गांव जलमाना के पास अपनी मौसी के लड़के विनोद और उसके गांव के ही दोस्त बिट्टू के साथ मिलकर गर्दन पर चाकूओं से वार कर हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया था।

मामले की जांच में पता चला है कि हत्या के बाद इन आरोपियों ने जान बूझकर ही मृतक की बाइक को चार किलोमीटर दूर खड़ा किया और उसका फोन भी वह अपने साथ ले गए थे। बीते 22 दिसंबर को असंध की बालाजी कॉलोनी के रहने वाले अशोक बिंदल का शव जलमाना के पास खेतों में मिला था। पुलिस ने यह मर्डर का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ पाया था, जिसमें मृतक के भाई महावीर ने ही पुलिस को शिकायत करते हुए बताया था कि उसके बड़े भाई का जींद की एक महिला के साथ अफेयर चल रहा था और उसी के चलते महिला के पति ने उसके भाई की हत्या की गई।

