Policeman's wife cheated relatives

Karnal : पुलिस कर्मी की पत्नी ने रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी के जाल में फंसाकर की ठगी, लाखों का लगाया चूना

करनाल बड़ी ख़बर हरियाणा

करनाल के उचाना गांव में एक पुलिस कर्मी की पत्नी ने अपने ही रिश्तेदारों को सरकारी नौकरी के जाल में फंसाकर ठगी की है। मामले में महिला को गिरफ्तार किया गया है, उसने अपने गैंग के साथ लोगों को नौकरी के नाम पर लूटा था।

बताया जा रहा है कि महिला सोनिया है, जो कि पीड़ित मुनीम कुमार के ताऊ की लड़की सलेलता की बेटी है। उसने मुनीम को बताया था कि उसका दामाद दिनेश लड़कों को रेलवे पुलिस में लगवाने का काम करता है और खुद भी दिल्ली पुलिस में नौकरी करता है। सोनिया ने मुनीम को यकीन दिलाया और उसके लड़के को नौकरी दिलाने का वादा किया। मुनीम ने अपने लड़के और भतीजे को नौकरी लगवाने के लिए 13.50 लाख और 6.30 लाख रुपए दिए। इसके अलावा दिनेश को 3.50 लाख रुपए की नकदी दी गई, जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। जिसमें दिनेश पैसे गिनकर ले जा रहा है। अभिनेश, मुनीम का लड़का, को बोकारो तक भेजा गया और उसे धोखा दिया गया कि उसकी नौकरी हो गई है। जब उसने जॉइनिंग लेटर की जांच की, तो पता चला कि वह झूठा था।

इसके बाद मुनीम ने आरोपी से पैसे वापस मांगे, लेकिन उसे ठगा गया। आरोपियों ने झूठे जॉइनिंग लेटर के बदले में पैसे मांगे थे। जब वो पैसे नहीं लौटाए, तो पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने महिला सोनिया को गिरफ्तार कर लिया है और वो अब न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस दूसरे आरोपियों की भी तलाश कर रही है।

Whatsapp Channel Join