हरियाणा में करनाल शहर के सैनिक स्कूल कुंजपुरा में ऑल इंडिया सैनिक स्कूल नेशनल गेम्स 2023 का आगाज हो गया है। राष्ट्रीय स्तर के इस 7 दिवसीय खेल समारोह में मेजर जनरल संजय मैनी ने शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और एचबी उद्घाटन किया। संतकुमार खेल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के खेल कार्यक्रम का शुभारंभ कैडिट छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम गणेश वंदना के साथ हुआ।
इस दौरान अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजय मैनी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जीवन में मिलने वाले इस अहम अवसर को गवाना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलो में प्रतिभा दिखाने के साथ-साथ व्यक्ति का शरीर भी स्वस्थ बना रहता है। उन्होनें आज के इस खेल कार्यक्रम आयोजन को अभूतपूर्व बताया।
32 सैनिक स्कूल ले रहे भाग
मुख्य सैनिक स्कूल कुंजपुरा में पहली बार हो रहे सैनिक स्कूल नेशनल गेम में देश भर के सभी 32 सैनिक स्कूल भाग ले रहे हैं। जिनकी कुल 84 टीमें इसमें शामिल है। इनमें 24 टीमें लड़की कैडिट की हैं। इन खेलों में मुख्य रूप से वालीबाल, बास्टिकबाल एवं हॉकी के अलावा रेस भी होगी। कार्यक्रम शुरू होने के पहले दिन लड़कों की 100 मीटर की रेस के हुए मुकाबले में प्रथम नंबर पर सैनिक स्कूल अमेठी यूपी के शिवकुमार दूसरे नंबर पर सैनिक स्कूल सम्भलपुर उड़ीसा के सन्नी जबकि तीसरे नंबर पर सैनिक स्कूल गोपालगंज बिहार के सचिन रहे।
विजेता खिलाड़ियों को दिए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र
लड़कियों की 100 मीटर की रेस में गोपालगंज बिहार की काजल प्रथम रही दूसरे नंबर पर सैनिक स्कूल झांसी की निकिता जबकि तीसरे नंबर पर सैनिक स्कूल कोरूकोंडा उत्तर प्रदेश की काव्य रही। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय नंबर पर आने वाले इन सभी विजेता छह खिलाड़ियों को चीफ गेस्ट संजय मैनी ने मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सैनिक स्कूल गोपालगंज बिहार के रहे दो छात्र विजेता
अकेले सैनिक स्कूल गोपालगंज बिहार के दो छात्र विजेता रहे जबकि अन्य स्कूलों के 1-1 छात्र विजयी हुए। इस अवसर पर सैनिक स्कूल कुंजपुरा के ब्वाय कैडिट द्वारा घुड़सवारी प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व चीफ गेस्ट मेजर जनरल संजय मैनी को बॉयज कैडेट द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
कौन-कौन रहा उपस्थित
इस अवसर पर मेजर जनरल संजय मैनी के अलावा सैनिक स्कूल कुंजपुरा के प्रिंसिपल कर्नल विजय राणा वाइस प्रिंसिपल कमांडर तेजिंदर सिंह गिल वाइस प्रिंसिपल सेवानिवृत एयर वाइस मार्शल पी एस भंगू व मेजर जनरल कमांडर विशंभर दास कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर डीडी संधू कोमोडोर आर के शर्मा स्कूल के ओल्ड बॉयज यूनियन के प्रधान हवा सिंह कादियान व पीआरओ डॉक्टर सुरेंद्र सांगवान सहित स्कूल प्रबंधन अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।