हरियाणा में करनाल के गांव धोलपुरा में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य एवं अंग्रेजी के टीचर पर छात्रा को डंडों से पीटने का आरोप लगा है। छात्रा के हाथ पर डंडों की मार के नीले निशान पड़े हुए हैं। आरोप है कि जब परिजन स्कूल में शिकायत करने गए तो प्रिंसिपल ने उनको भी डांटा। अब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन व टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव घोलपुरा निवासी ईश्वर सिंह ने शिकायत में बताया है कि उसकी लड़की गांव निगदू के निजी स्कूल में 8वी कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को उसकी लड़की स्कूल में गई थी, उसने होम वर्क भी किया हुआ था। बावजूद इसके स्कूल के प्रिंसिपल ने बिना वजह उसकी लड़की को डंडों से पीटा। लेफ्ट हैंड पर जोर जोर से डंडे मारे। इससे उसके हाथ पर नीले निशान पड़ गए। इस पिटाई के बाद उनकी बेटी सहमी हुई है।
प्रिंसिपल ने परिजनों को डांटा
छात्रा के साथ मारपीट की घटना के बाद परिजन स्कूल में पहुंचे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रिंसिपल ने हमे ही डांटना शुरू कर दिया। प्रिंसिपल के बिहेवियर के बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। इससे पहले सरकारी अस्पताल में छात्रा का मेडिकल भी करवाया गया। निगदू थाना के जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि पीड़ित पिता की शिकायत के आधार पर निजी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।