करनाल में अस्पताल के शौचालय की खिड़की से कूदकर भागने वाला बदमाश पवन उर्फ मौत को पुलिस ने 4 दिन बाद अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से 2 पिस्टल और 16 जिंदा रौद बरामद हुए हैं। फरार होने के बाद आरोपी ने अपने बाल भी कटवा लिए, ताकि उसे कोई पहचान न सके। पुलिस द्वारा बदमाश को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी अनुसार सीआईए-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि पवन उर्फ मौत को मंगलवार सुबह अंबाला के नारायणगढ़ एरिया से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने अंबाला तक जाने में कई वाहनों को बदला है। जिसके बाद वह अंबाला तक पहुंच पाया। आरोपी के साथ देने में और कौन उसके साथ था, इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
ऑटो पकड़कर हुआ था आरोपी फरार
मोहन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को ढूंढने के लिए सीसीटीवी कैमरों की मदद ली। पवन ने भागते समय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के पास से एक ऑटो पकड़ा। जिससे उसे दलियानपुर गांव के पास छोड़ दिया। उसके बाद जब सीसीटीवी चेक किए तो ऑटो का नंबर लेकर मालिक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उसे दलियानपुर गांव के पास छोड़कर आया था। उसके बाद पुलिस ने वहां आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें आरोपी एक बाइक पर सवार होकर जा रहा था।
बस से पहुंचा सीधा अंबाला
बदमाश बाइक पर सीधा लाड़वा के संभालखा गांव में पहुंचा। वहां जाकर उसने अपने बाल कटवाकर हुलिया चेंज कर लिया। इस दौरान उसके अन्य साथियों ने भी सहायता की। बाद में सीसीटीवी की मदद से ही पता चला कि वह वहां से बस में बैठकर जा रहा था। आरोपी बस से सीधा अंबाला पहुंचा। वहां सीसीटीवी की मदद से उसे काबू कर लिया।
7 विभिन्न आपराधिक मामले भी दर्ज
पवन पर 7 विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने तरावड़ी के वार्ड नंबर 14 के निखिल से 50 हजार रुपए मंथली देने के लिए कहा था। साथ में यह भी धमकी दी थी कि अगर पैसे नहीं दिए तो रेकी कर हत्या कर देगा। जिसके बाद कारोबारी ने 31 जुलाई को तरावड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया और सुरक्षा की गुहार लगाई थी।
पिस्टल से पुलिस पर की थी फायर करने की कोशिश
बीती 28 अगस्त को पुलिस ने पवन उर्फ मौत को कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। इस दौरान बदमाश ने पिस्टल से पुलिस पर फायर करने की कोशिश की थी, लेकिन पिस्टल से बैक फायर हुआ और गोली उसे ही लग गई। जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन शनिवार को बदमाश पुलिस कस्टडी से ही भाग गया।