weather 17 2

करनाल: दो चचेरी बहनों ने यमुना नहर में लगाई छलांग, देर शाम तक नहीं मिला शव

हरियाणा करनाल
  • करनाल के इंद्री में दो चचेरी बहनों ने यमुना नहर में कूदकर की आत्महत्या, अभी तक शव नहीं मिले।
  • मृतकों की पहचान कुरुक्षेत्र निवासी 26 वर्षीय निशा और 23 वर्षीय रीना के रूप में हुई।
  • आत्महत्या के कारण अब तक स्पष्ट नहीं, पुलिस मोबाइल व व्यक्तिगत चीजों की जांच कर रही है।

हरियाणा के करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र में बुधवार दोपहर को उस समय सनसनी फैल गई, जब दो चचेरी बहनों ने यमुना नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना रेस्ट हाउस के समीप की है, जहां से दोनों युवतियों ने नहर में कूदने से पहले अपना मोबाइल फोन और बैग किनारे पर रख दिए थे। चश्मदीदों ने युवतियों को नहर में कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

image 24

घटना की सूचना मिलते ही इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि देर शाम तक निशा (26 वर्ष) और रीना (23 वर्ष) नामक इन दोनों युवतियों के शव नहीं मिल पाए थे। दोनों कुरुक्षेत्र जिले के बजीदपुर गांव की निवासी थीं और अविवाहित थीं।

परिजनों के अनुसार दोनों बहनें करीब डेढ़-दो साल से भादसो की एक फैक्टरी में काम कर रही थीं और रोजाना बस से वहां जाती थीं। चाचा संदीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना उन्हें भतीजे से मिली। परिवार के अनुसार किसी तरह का पारिवारिक विवाद या परेशानी नहीं थी।

Whatsapp Channel Join

image 25

रीना के पालन-पोषण करने वाले भाई प्रवीन कुमार ने बताया कि उन्होंने रीना से दो दिन पहले फोन पर बात की थी, तब उसने कहा था, “मैं ठीक नहीं हूं, 19 तारीख को हरिद्वार ले चलना।” इस बात ने परिवार को अब सोच में डाल दिया है कि शायद वह मानसिक रूप से परेशान थी, लेकिन किसी को अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा बड़ा कदम उठा लेगी।

घटना के बाद पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर लिए हैं और उनकी जांच की जा रही है। अभी तक न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही किसी तरह की पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है, जिससे आत्महत्या के कारणों पर रहस्य बरकरार है।

इंद्री थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि नहर में रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है। गोताखोरों की टीम मौके पर मौजूद है और पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिवार से लगातार संपर्क में है।