हरियाणा के करनाल में एक मामा-भांजा गैंग ने हनीट्रैप के जाल में फंसाए गए एक युवक को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। इस गैंग ने एक युवती के साथ चैटिंग करते हुए उससे न्यूड फोटो मांगी और उसके बदले युवक की न्यूड फोटो मंगवा ली। इसके बाद ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप युवक ने करीब 35 लाख रुपए तक चुकाए।
युवक ने अपनी मजबूरी बताई कि वह एक साथ इतने रुपए नहीं दे सकता, इसके बाद उसे रोजाना 3 हजार रुपए की किश्तें देने को कहा गया। इस हनीट्रैप का धंधा 2018 से चल रहा है और जब यह सबकुछ घरवालों को पता चला, तो पुलिस ने मामला दर्ज किया। पीड़ित का आरोप है कि उसके पड़ोसी संजय शर्मा ने उसे हनीट्रैप में फंसाया। संजय ने पहले उससे फ्रैंडशिप कराई, फिर जाल बिछाया। युवक ने बताया कि संजय ने उसे किसी लड़की के साथ फ्रैंडशिप करवाने और शादी करवाने का झांसा दिया। शिकायतकर्ता ने संजय द्वारा दिए गए नंबर पर चैटिंग शुरू की, जिससे हनीट्रैप का पहला कदम रखा गया। चैटिंग के दौरान ही न्यूड तस्वीरें आपस में बदली गईं और ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई। पहले 10 लाख रुपए मांगे गए, जिसके बाद बढ़ते हुए चुकाए जाने वाले रुपए करीब 35 लाख रुपए तक पहुंचे।
परिवार की जिंदगी कर देंगे हराम
आरोपी ने पीड़ित को धमकियों से घेरा और कहा कि उसके पास 500 बदमाश हैं, जो उसके और उसके परिवार की जिंदगी को हराम कर देंगे। इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले को परिवार को बता दिया और फिर पुलिस को शिकायत दी।
उच्चतम स्तर की चल रही जांच
असंध थाना के जांच अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला उच्चतम स्तर की जांच के तहत चल रहा है, ताकि दोषियों को सख्त सजा हो सके और इसका सीधा संदेश दिया जा सके कि इस तरह की गलतियों को समाज में नहीं बरता जाए।