हरियाणा के करनाल में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू और डंडे-बिंडों से ताबड़तोड़ हमला किया गया। युवक को सिर- कमर समेत शरीर पर कई जगह चाकू लगे हैं। उसे नाजुक हालत में सिविल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उधर, पुलिस ने घायल के चाचा की शिकायत पर 3 को नामजद करते हुए हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सेक्टर-14 निवासी विजय ने बताया कि उसका भतीजा उज्ज्वल मोती नगर करनाल में रहता है। बुधवार दोपहर को उसका भतीजा नहर में पितरों का सामान बहाने के लिए गया था। यहां संभव नाम का लड़का खड़ा मिला। उसका भतीजा उसे जन्मदिन की बधाई देने लगा। इसी बीच वहां शुभम और चेतन आ गए।
एक साल पहले हुआ था झगड़ा
उज्जवल का शुभम और चेतन के साथ एक साल पहले झगड़ा हुआ था। दोनों युवक उज्जवल को गालियां देने लगे। तभी उज्जवल वहां से संभव को लेकर घर छोड़ने चला गया। उज्जवल ने संभव के परिजनों को बोला था कि यह गलत लड़कों के साथ घुमने लगा है इसको समझा लो। उधर, आरोपी शुभम और चेतन ने उज्जवल को करनाल में न रहने की धमकी दी थी। उज्जवल इन बातों को इग्नोर करके सेक्टर-14 अपने चाचा मकान में आ गया था।
उज्जवल के घर पहुंची संभव की मां
विजय ने बताया कि थोड़ी देर बाद संभव की मां और उसकी मामी 15-20 लड़कों को लेकर उसके पुराने घर में आई और कहने लगी की उज्जवल को बाहर निकालो। उसका दूसरा भतीजा केशव बाहर आया। हमलावर जबरदस्ती केशव को उसके नए घर सेक्टर-14 ले आए। केशव ने उज्जवल को आवाज लगाई। जैसे ही उज्जवल बाहर आया तो संभव की मां ने मारना शुरू कर दिया। यही नहीं, 15-20 हमलावरों ने चाकू, तलवार, लाठी, डंडों से हमला बोल दिया।
खून से लथपथ हालत में अस्पताल में कराया भर्ती
विजय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जब तक वह मौके पर पहुंचा तो उज्जवल खून से लथपथ हालत में पड़ा था। वह गंभीर हालत में अपने भतीजे को अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उज्जवल के शरीर पर 6 जगह गंभीर चोट लगी हैं। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ धारा 148,149, 323, 324, 308, 452 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।