70642435

युवक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती एटीएम से निकलवाये पैसे, लेन-देन से जुड़ा मामला

CRIME करनाल हरियाणा

करनाल में युवक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती एटीएम से पैसे निकलवाने का मामला सामने आया है। यही नहीं, हमलावरों ने 2 ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी कराई हैं। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। सिविल लाइन थाने की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

राजीव पुरम करनाल निवासी दीपक ने बताया कि वह 1 अक्टूबर की शाम 5 बजे मुगल कैनाल-150 के बाहर अपनी ब्रांच में डॉक्यूमेंट रखने आया था। तभी 2 अज्ञात युवक आए और उसका रास्ता रोक गाली-गलौज शुरू कर दी। दोनों युवक कह रहे थे कि तू अरशद खान के पैसे क्यों नहीं देता। हालांकि, उसने बोला था कि मैं 2 अक्टूबर को उसका हिसाब कर दूंगा।

बिना कुछ सुने शुरू किया मारना-पीटना

Whatsapp Channel Join

शिकायतकर्ता ने कहा था कि मैं आपको जानता नहीं और ना मेरा आपके साथ कोई लेन-देन। आपने कोई बात करनी है तो मेरी ब्रांच में बैठकर बात करो। दोनों युवकों ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और मारना-पीटना शुरू कर दिया। आरोपी उसे जबरदस्ती पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में ले गए। यहां जबरदस्ती उसके खाते से 15 हजार रुपए निकलवाए। यही नहीं, 4 हजार रुपए गूगल-पे और 5 हजार रुपए फोन-पे कराए।

जान से मारने की धमकी

आरोपियों ने पैसे लेने के बाद भी मारपीट की। धमकी दी कि अगर किसी को बताया या फिर कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुझे व तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 323,341 व 506 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।