http://citytehelka.in/jind-ma-nabalig-chatra-phuchi-chandigarh/

kaithel : जिले से दो युवतियां लापता, एक कॉलेज टूर के बहाने गई, दूसरी घर से बिना बताए गायब

कैथल हरियाणा

हरियाणा के कैथल में दो अलग-अलग जगहों से दो युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गईं। एक 23 वर्षीय युवती अपने घर से तब गई, जब माता-पिता पड़ोसी के संस्कार में गए थे। जबकि, दूसरी 24 साल की युवती कॉलेज के टूर पर जाने की बात कहकर गई। इसमें युवती के परिजनों ने किसी लड़के के साथ जाने की आशंका जताई है।

शहर थाना में दी गई शिकायत में शहर की एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसके पास दो बेटे और दो बेटियां हैं। उसकी सबसे बड़ी बेटी 12वीं कक्षा पास है। 26 सितंबर को दोपहर के समय वह और उसकी पत्नी पड़ोसी का संस्कार करवाने के लिए गए थे। उसकी बेटी घर में अकेली थी। जब वह वापस आए तो बेटी घर पर नहीं मिली। जिसको आस-पड़ोस में काफी तलाश किया। उसका कोई पता नहीं चल सका।

अज्ञात व्यक्ति ने छिपा रखी बेटी

Whatsapp Channel Join

किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी छिपा रखी है। उसकी बेटी की जल्द ही तलाश की जाए। वहीं, कलायत थाना में दी गई शिकायत में नगर की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी 24 साल की बेटी मंगलवार सुबह 7 बजे कॉलेज टूर की बात कहकर पास से एक जिले में जाने की जानकारी देकर गई थी। उसके पास फोन भी था। जो बंद आ रहा है और वह अभी तक घर नहीं आई।

शाम को लड़के के परिजनों का आया था फोन

इसके बाद शाम के समय एक फोन भी आया कि आपकी बेटी उनके लड़के को लेकर कहीं चली गई है। उन्होंने अपना पता यूपी का बताया। इसलिए उसकी बेटी की जल्द तलाश की जाए। कलायत थाना के जांच अधिकारी ASI जय भगवान ने बताया कि महिला की शिकायत पर बेटी की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। आगामी जांच जारी है।