Dallewal

Khanauri Border: डल्लेवाल का अनशन जारी, सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज, SKM का समर्थन मिला

हरियाणा पंजाब

Khanauri Border हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर पिछले 46 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होगी। कोर्ट शंभू बॉर्डर खोलने के खिलाफ दायर याचिका पर भी सुनवाई करेगा। इससे पहले, 6 जनवरी को हुई सुनवाई में पंजाब सरकार ने कोर्ट को बताया था कि डल्लेवाल बातचीत के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद कोर्ट की कमेटी ने डल्लेवाल से मुलाकात की थी।

इस बीच, गुरुवार को पंजाब के मोगा में हुई महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने डल्लेवाल के आंदोलन को अपना समर्थन देने का फैसला किया। आज SKM की 6 सदस्यीय कमेटी और 101 किसान खनौरी बॉर्डर पहुंचकर डल्लेवाल और आंदोलन के अन्य नेताओं, सरवण पंधेर से समर्थन पर सहमति बनाएंगे।

किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के विरोध में आज पूरे देश में पीएम के पुतले जलाने का ऐलान किया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी डल्लेवाल के समर्थन में बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि प्रधानमंत्री मोदी अहंकार छोड़कर किसानों की मांगें सुनें और डल्लेवाल का अनशन समाप्त कराएं।

Whatsapp Channel Join

किसान फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पिछले 11 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। SKM के इस समर्थन से आंदोलन को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।

अन्य खबरें