Khanauri Border सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा किसानों की मांगों के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने 24 दिन से अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल के स्वास्थ्य का हाल लिया और उनकी बिगड़ती हालत पर चिंता जताई। हुड्डा ने कहा कि सरकार हठधर्मिता छोड़कर किसानों की मांगें तुरंत माने और अनशन खत्म कराए। उनके साथ तीन सांसद, सात विधायक और दो पूर्व विधायक मौजूद थे।
किसान-सरकार समझौते का उल्लंघन
सांसद हुड्डा ने कहा कि 9 दिसंबर 2021 को किसान आंदोलन के दौरान सरकार ने एमएसपी की लीगल गारंटी का वादा किया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी ने देशभर के किसानों को आक्रोशित कर दिया है। किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार किसान आंदोलन के दौरान 750 किसानों की जान गई थी। सरकार की जिद ने किसानों को भारी कीमत चुकाने पर मजबूर किया, लेकिन उनकी मांगों को आज तक पूरी तरह लागू नहीं किया गया।
किसान दिल्ली जाना चाहते हैं तो सरकार को आपत्ति क्यों?
सांसद हुड्डा ने किसानों की प्रमुख मांग पर जोर देते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी किसानों का अधिकार है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब 101 किसान दिल्ली जाकर अपनी मांगें रखना चाहते हैं, तो सरकार को इसमें आपत्ति क्यों है? क्या देश के किसान को ये भी अधिकार नहीं कि वो अपनी बात कहने देश की राजधानी में जा सके?

तीन सांसद और सात विधायक भी समर्थन में पहुंचे
दीपेंद्र हुड्डा के साथ सांसद जयप्रकाश (जेपी), सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण चौधरी, विधायक अशोक अरोड़ा, रामकरण काला, नरेश सेलवाल, इंदुराज नरवाल, जस्सी पेटवाड़, देवेंद्र हंस, विकास सहारण और पूर्व विधायक मेवा सिंह व रामभज लोधर भी डल्लेवाल की सेहत का हाल जानने और किसानों के समर्थन में खनौरी बॉर्डर पहुंचे।

सोनीपत से जत्था रवाना, 24 घंटे के अनशन का एलान
फसल पर एमएसपी की कानूनी गारंटी और किसानों की अन्य मांगों के लिए भारतीय किसान पंचायत का एक बड़ा जत्था गुरुवार को सोनीपत से खनौरी बॉर्डर के लिए रवाना हुआ। किसान नेता छतर सिंह जाहरी के नेतृत्व में यह जत्था सोनीपत रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हुआ। ट्रेन में सवार होने से पहले किसानों ने “किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए।

डल्लेवाल की बिगड़ती तबीयत से बढ़ी चिंता
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 24 दिनों से जारी अनशन के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई है। गुरुवार सुबह अचानक बेहोश हो जाने की खबर से फैल गई। उनकी हालत के मद्देनज़र भारतीय किसान पंचायत ने खनौरी बॉर्डर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की कामना करने का निर्णय लिया। जत्था शुक्रवार सुबह डल्लेवाल के समर्थन में 24 घंटे का सामूहिक अनशन भी करेगा।