मानवता 1

Khanauri Border: हाई पावर कमेटी ने डल्लेवाल से की मुलाकात, सेहत पर जताई चिंता, डल्लेवाल बोले-सरकार किसानों की मांगे माने

हरियाणा पंजाब

Khanauri Border 42 दिनों से आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से सोमवार को सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी से मुलाकात की। डल्लेवाल ने कहा कि यदि केंद्र सरकार किसानों की मांगों को मान ले, तो उन्हें किसी भी तरह के मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी और वह तुरंत अपना अनशन समाप्त कर देंगे।

Screenshot 20250106 220659 YouTube

सेवानिवृत्त जस्टिस नवाब सिंह के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी सोमवार को खनौरी पहुंची। कमेटी ने डल्लेवाल से मुलाकात की और उनकी सेहत को लेकर चिंता व्यक्त की। जस्टिस नवाब सिंह ने कहा कि हमने डल्लेवाल से उनकी सेहत का ख्याल रखने की अपील की है। हमारा मकसद आंदोलन खत्म करना नहीं, बल्कि उनकी सेहत की सलामती की प्रार्थना करना है। कमेटी ने कहा कि उनके पास किसानों की मांगें पूरी करने का अधिकार नहीं है। यह कमेटी गांव-गांव जाकर किसानों की समस्याओं को समझेगी और अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सौंपेगी।

हाई पावर कमेटी से बातचीत में डल्लेवाल ने कहा कि देश के सात लाख किसान कर्ज के कारण आत्महत्या कर चुके हैं। उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में है। मेरी जिंदगी से ज्यादा जरूरी उन किसानों और उनके परिवारों की जिंदगी है। डल्लेवाल ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करता हूं, लेकिन पूछना चाहता हूं कि केंद्र सरकार को कोई दिशा-निर्देश क्यों नहीं दिए जा रहे। यदि सुप्रीम कोर्ट किसानों के लिए चिंतित है, तो केंद्र से समाधान क्यों नहीं निकलवाया जा रहा?

Whatsapp Channel Join

मीडिया से बातचीत में कमेटी के सदस्यों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर कमेटी को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि वह किसानों के मुद्दों पर रिसर्च कर अपनी रिपोर्ट अदालत में पेश करे। सुप्रीम कोर्ट ने यह कमेटी इसलिए गठित की है ताकि यह पता लगाया जा सके कि किसान बार-बार धरने पर क्यों बैठ रहे हैं।

अन्य खबरें