Copy of दिग्विजय चौटाला ने खाप पंचायत के फैसले का किया सम्मान शिकायत की वापसी

गंगाजल से धुलवाई पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा: होली के दिन कंधे पर चढ़कर रील बनाने वाले युवक के परिवार को भी मिली सजा दी सजा

हरियाणा

● भिवानी में पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान पर खाप पंचायत हुई, आरोपी युवक के परिवार ने सार्वजनिक माफी मांगी।
● युवक को सजा के रूप में प्रतिमा को गंगाजल से धोने का आदेश मिला, जिसके बाद पंचायत ने उसे माफ कर दिया।
● JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने इस मामले पर शिकायत दी थी, लेकिन माफी के बाद शिकायत वापस ले ली गई।

Devi Lal Statue Controversy: हरियाणा के भिवानी जिले के धनाना गांव में होली के दिन एक युवक ने पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के कंधे पर चढ़कर नाचते हुए रील बनाई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। इस घटना पर चौधरी देवीलाल के पड़पोते और JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने पुलिस को शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

इस मामले को लेकर शनिवार को सर्वजातीय जाटू खाप 84 की पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपी युवक और उसके परिवार ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। खाप पंचायत ने युवक को सजा देते हुए चौधरी देवीलाल की प्रतिमा को गंगाजल से धोने का आदेश दिया। आदेश का पालन करने के बाद पंचायत ने युवक और उसके परिवार को माफ कर दिया।

Whatsapp Channel Join

दिग्विजय चौटाला ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि यह हरकत बर्दाश्त नहीं की जा सकती, क्योंकि चौधरी देवीलाल गरीबों, किसानों और मजदूरों के नेता रहे हैं और उनकी प्रतिमा का अपमान पूरे समाज के लिए पीड़ादायक है। हालांकि, जब युवक ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने की शपथ ली, तो चौटाला ने पुलिस में दी गई शिकायत वापस ले ली।

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि धनाना गांव में स्थापित देवीलाल की प्रतिमा के साथ पहले भी कई बार अभद्रता हो चुकी है, और इसे अब तक 8 बार रिपेयर कराया जा चुका है।