खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही Bhiwani की नई अनाज मंडी में 1 अक्टूबर से फसलों की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंडी में कपास और बाजरे की आवक हो रही है। बाजरे की फसल को 2625 रुपए प्रति क्विंटल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदा जा रहा है। वहीं, कपास की फसल की कीमतें 27 एमएम के लिए 7271 रुपए और 28 एमएम के लिए 7421 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई हैं।
मार्केट कमेटी के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बाजरे की फसल की अब तक 15,279 क्विंटल आवक हो चुकी है और आज से फसलों का उठान भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडी में किसानों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं और किसानों से अपील की है कि वे अपनी फसल को लेकर अनाज मंडी में आ सकते हैं, जहां उनकी फसल की सरकारी खरीद सुनिश्चित की जा रही है।