सोनीपत में रात को खेत से घर आ रहे एक युवक पर बाइक सवार सवारों ने गोली मारकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बदमाशों ने युवक पर दो गोलियां चलाई, जिसमें से एक गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गई और दूसरी गोली के छर्रे लगने से वह जख्मी हो गया। इसके बाद बाइक सवार उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। गन्नौर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गन्नौर क्षेत्र के गांव खुबड़ू निवासी सुदीप ने खुबड़ू झाल चौकी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त हैप्पी और अनुज उर्फ हरीश के साथ खेत में गया था। रात करीब 11 बजे उसके दोनों दोस्त अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। इसके बाद वह पैदल ही घर की तरफ चल दिया। सुदीप का आरोप है कि जब वह गांव के खेतों में बने हजारी के कोठड़े के पास पहुंचा तो एक बाइक पर सवार दो युवक गन्नौर-शाहपुर की तरफ से आए और उसके पास से निकल गए।
सुदीप के अनुसार कुछ दूर आगे जाने के बाद दोनों युवक बाइक वापस मोड़कर उसके पास पहुंचे और उसका रास्ता रोक लिया। दोनों युवकों ने चेहरा ढ़का हुआ था। आरोप है कि दोनों बदमाशों ने जान से मारने की नियत से उस पर दो बार गोली से फायर किया। एक गोली निशाना चुकने से हवा में चली गई और दूसरी गोली उसके पेट को छूकर निकल गई। गोली का छर्रा लगने से वह घायल होगर नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घायल अवस्था में दोस्त के पास किया फोन
सुदीप का कहना है कि उसने अवस्था में किसी तरह अपने दोस्त हैप्पी के पास फोन कर उसे वारदात के बारे में बताया। इसके बाद हैप्पी व सुदीप के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए गन्नौर के सामुदायिक केंद्र में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुबड़ू झाल पुलिस चौकी के एसआई संदीप ने बताया कि सुदीप को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस ने चिकित्सक की MLR रिपोर्ट और घायल सुदीप की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात 2 बदमाशों के खिलाफ धारा 307/34 व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस गोली चलाने वालों और वारदात के कारणों का पता लगा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।