हरियाणा के जिला यमुनानगर में थापर ग्राउंड के पास दिनदहाड़े एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। इस दौरान बेटी की तलाश कर रहे लड़की के माता-पिता पर दो युवकों ने जानलेवा हमला किया, जबकि तीसरा युवक लड़की को स्कॉर्पियों में बैठाकर ले गया। पुलिस ने हमला करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस सीसीटीवी के जरिए जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार यमुनानगर में थापर ग्राउंड के पास दिनदहाड़े एक सैलून से 17 वर्षीय स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया गया। स्कूली छात्र शहर के एक नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है। लड़की के पिता का कहना है कि जब उनकी बेटी स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल की तरफ से उनके पास एक कॉल आया। इसके बाद उन्होंने स्कूल के आसपास बेटी की तलाश शुरू की तो पास के सैलून के बाहर खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में उनकी बेटी दिखाई दी। जब वह गाड़ी के पास पहुंचे तो दो युवकों ने सैलून से बाहर आते हुए उन पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया।
इस दौरान कार में बैठा अली नाम का युवक उनकी बेटी को स्कॉर्पियो में बैठाकर भाग गया। लड़की के पिता का आरोप है कि इस दौरान उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की गई। मामले की जानकारी मिलते ही यमुनानगर शहर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनकी बेटी की तलाश के लिए जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
इस संबंध में यमुनानगर शहर थाना से जांच अधिकारी सुनील कुमार का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सैलून की जांच पड़ताल की तो उन्हें मौके से दो तलवारें और डंडा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार अली नाम का युवक अकसर यहां आता-जाता रहता है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी खंगालकर स्कॉर्पियो के नंबर का पता लगाने में जुटी हैं, ताकि आरोपियों को काबू किया जा सके।

क्षेत्र में दहशत का बना माहौल
यमुनानगर में स्कूली छात्रा के अपहरण के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वारदात के बाद आसपास के क्षेत्र में उन माता-पिता को बड़ा झटका लगा है, जिनके बच्चे स्कूल जाते हैं। फिलहाल पुलिस के लिए बड़ा सवाल यह है कि छात्रा के अपहरण के पीछे की क्या वजह है और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में ले लिया है, जिन्होंने छात्रा के अभिभावकों पर हमला किया। लेकिन पुलिस के लिए अग्नि परीक्षा यही है कि अली नाम के उस युवक को गिरफ्तार कर स्कूली छात्रा को कैसे सुरक्षित उसके घर पहुंचाया जा सके।

