kisaanon ne dhaan seejan ko lekar raajy mantree sandeep sinh se kee anaaj mandee ke paas sadakon kee marammat kee maang

किसानों ने धान सीजन को लेकर राज्य मंत्री संदीप सिंह से की अनाज मंडी के पास सड़कों की मरम्मत की मांग

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र/पिहोवा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के किसान नेता प्रिंस वड़ैच सहित अन्य किसानों ने धान के सीजन के मध्यनजर अनाज मंडी पिहोवा की मुख्य सड़क व अनाज मंडी की तरफ आने वाले रास्तों को बनवाने की मांग की है। प्रिंस व किसानों ने राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह से मांग की है कि जल्द सड़क पर मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाए, ताकि लोगों को धान के सीजन के दौरान परेशानी सामना न करना पड़े।

किसान नेता प्रिंस वड़ैच ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि धान का सीजन सर पर है और अभी कुछ दिनों में धान अनाज मंडियों में आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में पिहोवा अनाज मंडी की मुख्य सड़क पर कई-कई फुट गड्ढे हो चुके हैं। साथ ही अनाज मंडी की तरफ आने वाले सभी रास्ते भी टूटे पड़े हैं, जिसकी वजह से किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियां आए दिन पलटी रहेगी। जिससे किसानों व फसलों का भारी नुकसान होगा। इसलिए उनकी राज्य मंत्री संदीप सिंह से मांग है कि सड़क को जल्द से जल्द बनवाने का कार्य शुरू करवा जाए, ताकि किसानों को धान के सीजन में परेशानी न झेलनी पड़े।

उन्होंने कहा कि सड़क की खस्ताहाल काफी समय से बनी हुई है। जिसको बनवाने के लिए किसान कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी किसानों की एक नहीं सुन रहे हैं। ऐसे में सड़क की मरम्मत का काम हो जाता है तो किसानों के साथ रोजमर्रा गुजरने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। इसलिए उनकी मांग पर जल्द सुनवाई की जाए और सड़क का निर्माण शुरू करवाया जाए।

Whatsapp Channel Join