हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव जावा में वीरवार को महाराजा सूरजमल की जयंती के उपलक्ष पर कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। जहां पर उन्होंने समाज सेवी एवं भाजपा नेता विनोद भाटी द्वारा आयोजित महाराजा सूरजमल की जयंती के कार्यक्रम में शिरकत करते हुए महाराजा सूरजमल को पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि महाराजा सूरजमल ऐसे पराक्रमी योद्धा थे जिनके सामने अच्छे-अच्छे दुश्मन योद्धा घुटने टेक देते थे।
वही मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महाराजा सूरजमल की जयंती के उपलक्ष में आज भाजपा के युवा नेता और समाजसेवी भाई विनोद भाटी द्वारा अधिक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। वहीं केंद्र राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि महाराजा सूरजमल सिर्फ जाट बिरादरी के नहीं बल्कि वे सभी 36 बिरादरी के राजा थे उनके डर की वजह से अच्छे-अच्छे दुश्मन उनके सामने घुटने टेक देते थे ऐसे महान पराक्रमी थे राजा सूरजमल। वहीं केंद्र राज्य मंत्री ने किसान आंदोलन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह किसान आंदोलन नहीं बल्कि मोदी विरोधियों का आंदोलन है किसान तो सभी शांत है ऐसे में जो विरोध कर रहे हैं वह असल में मोदी विरोधी है ऐसे में वह भोले भाले किसानों का सहारा ले रहे हैं।

