Krishan Lal Panwar said: "Today's children are the bright future of the country" - gave best wishes at the annual function of National Public School Lohari

Haryana: कृष्ण लाल पंवार ने कहा: “आज के बच्चे हैं देश का उज्जवल भविष्य” – नेशनल पब्लिक स्कूल लोहारी के वार्षिक समारोह में दी शुभकामनाएं

हरियाणा

Haryana के पंचायत और खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि आज के बच्चे ही देश का उज्जवल भविष्य हैं। ये बच्चे आने वाले समय में उच्च अधिकारी बनेंगे, कुछ आई.ए.एस., कुछ आई.पी.एस. और कुछ बड़े खिलाड़ी भी बनेंगे। वे भविष्य में राष्ट्र के नेता भी बन सकते हैं।

पंवार ने यह बात गांव लोहारी स्थित नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। इस कार्यक्रम में मंत्री का स्वागत फूलों की माला और गर्मजोशी से किया गया। उन्होंने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

WhatsApp Image 2025 02 15 at 7.48.25 PM 1

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
स्कूल के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिन्होंने उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। मंत्री पंवार ने बच्चों की सराहना की और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 02 15 at 7.48.26 PM

ग्रामीण शिक्षा का महत्व
कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्ता वाली शिक्षा मिल रही है और ग्रामीण स्कूल किसी भी क्षेत्र में बड़े शहरों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास करवा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 02 15 at 7.48.24 PM 1

नीरज चोपड़ा और नवदीप का उदाहरण
मंत्री ने हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों से निकले नीरज चोपड़ा और नवदीप की सफलता का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दोनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर चुके हैं। नीरज चोपड़ा, जो गांव खंडरा (इसराना) के रहने वाले हैं और नवदीप, जो बुवाना लाखू से हैं, उनके जैसे बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा लेनी चाहिए।

ग्रामीणों से संवाद
इस अवसर पर मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने ग्रामीणों से उनके मुद्दों पर बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका सम्मान भी किया।

उपस्थित प्रमुख लोग:
इस कार्यक्रम में नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारी की प्राचार्य सुमन मलिक, स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान अंजू खर्ब, गांव लोहारी के सरपंच पवन रोजड़ा, गांव थिराना के सरपंच कुलदीप देशवाल, पूर्व सरपंच कर्म सिंह और सतबीर सिंह, मास्टर नरेश शर्मा, लखपत दहिया, होशियार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन कुमारी वर्षा और सीमा धामा ने किया।

Read More News…..