G6wNodXJ Kumai Selja 1 1

Fatehabad में कुमारी सैलजा का भाजपा पर हमला, किसानों और दलितों की अनदेखी का आरोप

हरियाणा फतेहाबाद

Fatehabad कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि भाजपा का लोकतंत्र और संविधान में कोई विश्वास नहीं बचा है। उन्होंने भाजपा को दलित और किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं पर बातचीत करने की बजाय उनके खिलाफ कड़े कदम उठा रही है। उन्होंने सोमवार को खनौरी बॉर्डर पर किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनने और उनका समर्थन करने की बात कही।

कुमारी सैलजा ने कहा कि डीएपी खाद संकट और उसकी बढ़ी हुई कीमतों ने किसानों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। समय पर बीज न मिलने और प्राइवेट बीज कंपनियों पर सरकार की अनदेखी से किसान और अधिक परेशान हो रहे हैं।  कांग्रेस सांसदों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद पर कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा सांसदों ने कांग्रेस नेताओं के साथ धक्का-मुक्की की। इसके बावजूद उल्टा एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज करवा दी गई।

सैलजा ने भाजपा पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि दस सालों के शासन में भाजपा ने न तो अग्रोहा रेल लाइन पर कोई ठोस कदम उठाया और न ही घग्घर नदी के प्रदूषण और गोरखपुर परमाणु संयंत्र से जुड़े मुद्दों को सुलझाया। सांसद ने कहा कि जब कांग्रेस सांसद डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे, तब भाजपा सांसद डंडे और पोस्टर लेकर पहले से खड़े थे। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया।

अन्य खबरें