लोकसभा चुनाव और अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ गए हैं। सभी राजनीतिक दल यात्राएं जनसभाएं और अलग-अलग कार्यक्रमों के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं। इसी बीच साढ़ोरा विधानसभा में एसआरके घुट ने एक बड़ी जनसभा की। कुमारी सैलजा ने बीजेपी को निशाने पर लिया और कई तीखे सवाल दागे।
हरियाणा में 17 जनवरी से कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी की तिकड़ी प्रदेश के अलग-अलग कोने में जनसंदेश यात्रा कर रही है। जनसंदेश यात्रा को लोगों का सहयोग मिल रहा है। पंचकूला से जनसंदेश यात्रा नारायणगढ़ से होते हुए साढ़ोरा विधानसभा में प्रवेश किया। इस दौरान अलग-अलग जगह पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। बिलासपुर की अनाज मंडी में साढ़ोरा विधायक रेणु बाला ने एक विशाल जनसभा रखी। कांग्रेस समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। कुमारी शैलजा ने गुटबाजी के सवाल पर कहा कि यह राहुल गांधी, खड़गे और हाथ का मंच है।

कुमारी शैलजा ने विकसित भारत यात्रा और गांव की ओर चले बीजेपी के अभियान पर करारा वार किया। कुमारी शैलजा ने कहा कि बीजेपी के विधायक सरकार के कामकाज से ही परेशान है। उनके मंत्रियों और सरकार के बीच तालमेल की कमी है। अब चुनाव के दौरान यह बड़े-बड़े वादे जरूर कर रहे हैं लेकिन इनके पहले वादे अभी तक ग्राउंड पर दिखाई नहीं दिए हैं।
नगर निगम चुनाव को लेकर कुमारी शैलजा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया। शैलजा ने कहा कि लोकतंत्र की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। एक अधिकारी इतना बड़ा काम नहीं कर सकता हम जानना चाहते हैं कि उसे किसका संरक्षण मिला हुआ था। मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही कहा है अगर इसी तरह लोकतंत्र का गला घोटा जाएगा तो यह लोकतंत्र नहीं बचेगा। कांग्रेस जन संवाद यात्रा में कुमारी शैलजा रणदीप सुरजेवाला, चंद्रमोहन बिश्नोई कालका विधायक प्रदीप चौधरी समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इसके अलावा यमुनानगर जिले के शैलजा गुट के नेता भी मंच पर दिखाई दिए। लेकिन इस यात्रा ने ना सिर्फ कांग्रेस वर्करों के बीच एक अच्छा संदेश दिया बल्कि जिले में बीजेपी की नींद भी हराम कर दी है।