Kurdaram, who left INLD party, joins Congress

Hisar : इनेलो पार्टी छोड़ने वाले कुरड़ाराम कांग्रेस में शामिल, कुमारी सैलजा व किरण चौधरी ने पटका पहनाकर किया शामिल

बड़ी ख़बर हरियाणा हिसार

हाल ही में इनेलो पार्टी छोड़ने वाले कुरड़ाराम नंबरदार नें कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान कांग्रेस भवन में कुमारी सैलजा व​ किरण चौधरी से मुलाकात की और अपने समर्थकों के साथ कुमारी सैलजा व किरण चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ज्वांइन की। इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि पार्टी में कुरड़ाराम नंबरदार का पूरा मान सम्मान किया जाएगा।

बता दे कि 11 जनवरी को हिसार के सेक्टर 15 में प्रैसवर्ता करते हुए इनेलो पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था उन्होंने उस दौरान कहा कि ईनेलो पार्टी के नेताओं ने उनका कोई मान सम्मान नही किया। इस बारे में वरिष्ठ नेताओं को बताया कि उन्होंने कोई ध्यान नही दिया। इसलिए वह ईनेलो पार्टी छोड़ रहे है। कुरड़ाराम ने कहा कि वह बीते 42 सालों से बंसीलाल व सुरेंद्र से प्रभावित रहे है और उनकी नितियों का प्रचार ​किया।

कांग्रेस पार्टी बेटा-बेटी की पार्टी नही – कुरड़ाराम

Whatsapp Channel Join

कुरड़ाराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समर्थक कार्यकर्ता रहें है। लेकिन चंद कारणों के कारण पार्टी को छोड़ना पड़ा। कांग्रेस पार्टी बेटा-बेटी की पार्टी नही है। यह सभी की पार्टी है। कुमारी सैलजा व किरण चौधरी कांग्रेस पार्टी के समर्पित नेता है। इसलिए आज कांग्रेस हाईकमान के नेता खड़गे, राहुल गांधी व कुमारी सैलजा किरण चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए है। इस पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कुरड़ाराम नंबरदार पुराने साथी रहे है। आज वह अपने कार्यकताओं के साथ एक बार फिर से पार्टी में शामिल हो रहे है उनका पार्टी में पूरा मान सम्मान किया जाएगा। पार्टी को इमानदार नेता व कार्यकर्ताओं की जरूरत है।

बता दें कि कुरड़ाराम आदमपुर हल्के के बालसमंद गांव के रहने वाले है। आदमपुर उपचुनाव में हुड्डा द्वारा जयप्रकाश को टिकट देते ही कुरड़राम नंबरदार ने कांग्रेस पार्टी को अलविदा कह दिया था। करीब दो घंटे के अंदर ही ईनेेलो पार्टी को ज्वाइंन कर लिया था और ईनेलो की टिकट पर आदमपुर उपचुनाव लड़ा था जो ​करीब 5200 वोट प्राप्त कर तीसरे नंबर को आए थे।