Kurukshetra Anti Narcotic Cell team arrested a woman along with 7.5 kg of poppy seeds

Kurukshetra एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में महिला को 7.5 kg चूरापोस्त सहित काबू किया

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र जिला पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में एक महिला को तथा सप्लाई करने के एक आरोप को गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक सैल की टीम ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में दबखेडी वासी एक महिला को गिरफ्तार करके उसके कब्ज़ा से 7 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद करने तथा नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में जगजीत सिंह उर्फ बाबू पुत्र साहब सिंह वासी दबखेडी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 24 नवम्बर 20 23 को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र पाल के मार्ग-निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, धर्मबीर सिंह, हवलदार बलदेव सिंह, नसीब सिंह, महिला हवलदार निर्मला देवी, महिला सिपाही कुसुम व गाडी चालक हवलदार विनोद कुमार की टीम ज्योतिसर बस अड्डा पर मौजूद थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दबखेडी वासी महिला जसबीर कौर दबखेडी वासी जगजीत सिंह उर्फ काका उर्फ बाबू के साथ रहती है और चूरापोस्त बेचने का काम करती है।

ग्राहक को चूरापोस्त बेचने के लिए आई थी घर से बाहर

Whatsapp Channel Join

जो आज भी वह किसी ग्राहक को चूरापोस्त बेचने के लिए अपने घर से निकल कर पैदल-पैदल चलकर आयेगी। अगर तुरन्त उसके घर की गली के बाहर मेन सड़क पर निगरानी की जाये तो जसबीर कौर से भारी मात्रा में चूरापोस्त बरामद हो सकता है । सूचना पर पुलिस टीम गांव दबखेडी की मेन सडक पहुंची। समय करीब 9 बजे रात्रि पर एक औरत हाथ में एक प्लास्टिक का कट्टा लेकर गली से पैदल-पैदल आती हुई दिखाई दी जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम पीछे मुडकर तेज-तेज कदमों से चलने लगी जिसको पुलिस टीम में शामिल महिला कर्मचारियों की मदद से काबू किया।

7 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त हुआ बरामद

पुलिस टीम के पूछने पर उसने अपना नाम जसबीर कौर वासी दबखेडी जिला कुरुक्षेत्र बताया। मौके पर राजपत्रिक अधिकारी डीएसपी मुख्यालय सुभाष चंद को बुलाया गया। राजपत्रिक अधिकारी के सामने महिला कर्मचारियों द्वारा आरोपी महिला की तलाशी लेने पर उसके कब्ज़ा से 7 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपी महिला के खिलाफ थाना केयूके में मामला दर्ज करके उप निरीक्षक कर्मबीर सिंह की टीम नें महिला को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में आगामी करवाई करते हुए पुलिस टीम ने महिला आरोपी को नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी जगजीत सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से आरोपी महिला को कारगार भेज दिया तथा सप्लाई करने के आरोपी जगजीत सिंह को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।