Screenshot 441

Kurukshetra में भाकियू (चढूनी ग्रुप) ने RO रिलीज करने की मांग को लेकर DC को सौंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र हरियाणा

हरियाणा में कुरुक्षेत्र के लघु सचिवालय में भारतीय किसान यूनियन (चढूनी ग्रुप) के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरओ रिलीज करने की मांग की है। उनका कहना है कि वह नेताओं से समस्या का समाधान करने के मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसके बाद सभी किसानों ने मिलकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और उनकी समस्या का समाधान करवाने की मांग की।

किसान नेता जसबीर मामू माजरा व प्रिंस वड़ैच ने जानकारी देते हुए बताया कि अबकी बार जिले की मंडियो में बाहर के व्यापारियों को नहीं आने दिया गया। जिसकी वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि राइस मिल एसोसिएशन किसानों का भला नहीं चाहती है। एसोसिएशन ने मिलकर किसानों का नुकसान करने की सोच के चलते बाहर के व्यापारी, प्रशासन और सरकार के सहयोग से नहीं आने दिया। जिसकी वजह से किसानों का नुकसान हो रहा है।

किसान नेताओं ने कहा कि वह मामले को लेकर सरकार के नेताओं से भी मिले थे, लेकिन फिर भी कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई है। उनकी सुनवाई नहीं होने पर रोष स्वरूप किसान मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय पर पहुंचे और प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने उपायुक्त से मांग की है कि उनकी समस्या का समाधान करवाया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक नुकसान न झेलना पड़ा। किसान नेताओं ने बताया कि उपायुक्त की ओर से आश्वासन दिया है कि शाम तक मामले की पैरवी की जाएगी और कोई उचित समाधान ही निकाला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *