हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिलें में पिछले सप्ताह भगवान परशुराम कॉलेज में चाकू मारकर छात्र शिवम की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चेतन पुत्र महाबीर सिंह वासी सेखों वाला मोहल्ला व वंश कुमार उर्फ़ किडा पुत्र मदन लाल वासी रविदास नगर कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।
हालांकि अभी अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि चार अक्तूबर को कॉलेज में गाली देने के विवाद में आरोपी जितेंद्र राणा और कर्ण ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिवम को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
क्या था पूरा मामला
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 4 अक्तूबर 2023 को पुलिस को दिए अपने बयान में नवीन पुत्र सत्यावान वासी बिरौली ने बताया कि वह जींद में वकालत करता है। उसका छोटा भाई शिवम परशुराम कालेज कुरुक्षेत्र से बीए की पढाई कर रहा है। शिवम अभी जागडा धर्मशाला कुरूक्षेत्र में किराए पर रह रहा था। दिनांक 04 अक्तूबर 2023 को वह अपने भाई शिवम को मिलने के लिए उसके कालेज में आया हुआ था और वह अपने भाई शिवम व उसके दोस्त विशनु, अनुज, मोहित, भूमित, कर्ण व वैभव चौधरी के साथ कालेज की कन्टीन के पास बैठे हुए बातचीत कर रहे थे।
वैभव चौधरी चन्द्र शेखर आजाद विधार्थी परिषद ग्रुप का प्रधान है। उनसे कुछ दूरी पर बीपीएसओ ग्रुप के कई लडके बैठे हुए थे। जितेन्द्र राणा बीपीएसओ ग्रुप का प्रधान है। जितेन्द्र राणा, वंश, चेतन, कृष वर्मा और उनके साथ अन्य 8/9 लडके मौजूद थे। समय करीब 11 बजे जितेन्द्र राणा के साथ आए एक लडके ने उनके साथ बैठे लडके भूमित को गाली देना शुरू कर दिया। उसका भाई शिवम और उसके साथी उनको पूछने लगे की आपने भूमित को गाली क्यू दी जिसपर जितेन्द्र राणा, वंश, चेतन, कृष वर्मा व उसके साथी ने उनको पकड़कर उनके साथ हाथापाई करने लग गए।
आरोपियों ने जान से मारने की नियत से किया शिवम पर चाकू से वार
जितेन्द्र, वंश, चेतन, कृष वर्मा ने चाकूओ से उसके भाई शिवम को जान से मारने की नियत से शिवम की छाती पर कई चाकू मारे। वहां पर भीड इक्टठा होती देखकर जितेन्द्र राणा व उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर मौका से अपनी-अपनी मोटरसाईकलो को लेकर भाग गए। शिवम को ईलाज के लिए प्राइवेट हस्पताल कुरूक्षेत्र में दाखिल करवा दिया जहां पर ईलाज के दौराने शिवम की मृत्यु हो गई।
दो आरोपियों को पहले किया था गिरफ्तार
शिवम के भाई की शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सेक्टर 4 चौंकी प्रभारी उप निरीक्षक मलकीत सिंह को सौंपी गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 द्वारा की गई। 8 अक्तूबर 2023 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के उप निरीक्षक जयपाल की टीम ने हत्या के आरोपी जितेन्द्र राणा व कर्ण को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 4 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।