इस्माइलाबाद से पूर्व चेयरमैन के बेटे गोलू कंसल व बजरंग दल के नेता के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के खिलाफ हुए मामले दर्ज के विरोध में आज गोलू कंसल व उनके साथ सैकड़ो लोग कुरुक्षेत्र एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कुरुक्षेत्र एसपी को शिकायत सौंप कर उचित जांच की मांग की।
गोलू कंसल ने कहा कि 1 जनवरी को उन्होंने एक सड़क पर हो रहे पैच वर्क को लेकर प्रशासन से सड़क बनाने की अपील की थी। उनके साथ उस समय भी दर्जनों लोग मौजूद थे। वहीं उन्होंने राज्यमंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह मामला 5 तारीख को दर्ज किया गया है। क्योंकि 5 तारीख को मंत्री संदीप सिंह का उस सड़क के पास में एक गांव में कार्यक्रम था और जिसको लेकर उसे सड़क पर हम मौजूद थे और मंत्री संदीप सिंह को अपना रास्ता बदलना पड़ा था। जिसके चलते रंजिशयन यह मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आज वह एसपी से मिले हैं और एसपी ने उनका मामला डीएसपी रजक गुलिया को सौप है। उनका पूरा विश्वास है कि रजत गलिया उचित कार्यवाही करेंगे।