Screenshot 568

भरतीय किसान यूनियन ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी करने की मांग को लेकर डीसी को सोंपा ज्ञापन

कुरुक्षेत्र हरियाणा

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप ने गन्ने के रेट में बढ़ोतरी व पिराई सत्र को जल्द शुरू करने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन कर कुरुक्षेत्र डीसी शांतनु शर्मा को ज्ञापन सोंपा है। वही भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के नेता प्रिंस वड़ैच ने अपने ऊपर हमले का शक जाहिर किया और राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह पर आरोप लगाया कि संदीप सिंह के द्वारा उस पर हमला करने के लिए कुछ आदमी छोड़े गए हैं। जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि वह डीसी को इस बारे में अवगत करावा चुके हैं और कुरुक्षेत्र एसपी को लिखित में शिकायत देंगे ।

गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि गन्ने के रेट में बढ़ोतरी व गन्ने का पिराई सत्र जल्द शुरू करने की मांग को लेकर कुरुक्षेत्र डीसी शांतनु शर्मा को ज्ञापन सोंपा गया है। वहीं उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में जो पोर्टल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाएं गए हैं उनकी जांच को लेकर भी एसपी से जांच व कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि किसान नेता प्रिंस वड़ैच को जो हमले की चेतावनी दी गई है उसको लेकर डीसी को अवगत करवाया गया है और एसपी से मिलकर लिखित में शिकायत सौंपेंगे। साथ ही उचित कार्यवाही की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *