WhatsApp Image 2023 09 30 at 11.25.40 AM

मजदूर से नकदी और मोबाईल फोन छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को भेजा जेल

कुरुक्षेत्र हरियाणा

कुरुक्षेत्र जिले में पुलिस ने मजदूर से नकदी और मोबाईल छीनकर भागने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने मजदूर से नकदी और मोबाईल छीनकर भागने के आरोपी गुरप्रीत सिंह, डेविड, सौरव और युवराज सिंह उर्फ़ राहुल को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से छीनी गई नकदी, मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया है कि शिकायत में राहुल कुमार ने बताया कि वह शाहबाद मारकंडा में फ्रूट की रेडी लगाकर अपना गुजारा करता है। दिनांक 16 सितम्बर 2023 को रात को वह अपनी रेडी लेकर कमरे पर जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे जब वह बराडा रोड पर रुकमणी स्कूल वाली गली मे पहुंचा तो एक आल्टो कार से छह लोग उतरकर आए और आते ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी उसके साथ मारपीट करके उसके 20 हजार रूपये नकद और दो मोबाइल फोन छीनकर कार मे बैठकर भाग गए। जिसकी शिकायत पर थाना शाहबाद में मामला दर्ज करके जाँच पुलिस चौकी शहर शाहबाद के सहायक उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार को सौंपी गई।

मजदूर का मोबाईल फोन और नकदी की बरामद

Whatsapp Channel Join

मामले की जाँच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई। क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में पीएसआई जसबीर सिंह, हवलदार भजन सिंह, संजीव कुमार और सिपाही सतबीर की टीम ने मजदूर से नकदी और मोबाईल छीनकर भागने के आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र दर्शन वासी तंगपुर थाना लालडू पंजाब, डेविड पुत्र रोक्की वासी डेहा कॉलोनी लालडू पंजाब, सौरव पुत्र राकेश वासी डेहा कॉलोनी शाहबाद व युवराज सिंह उर्फ़ राहुल पुत्र चमन लाल वासी तंगपुर थाना लालडू पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की गई नकदी से 2 हजार रूपये, दो मोबाईल फोन और वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी बरामद की गई। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेश से कारागार भेज दिया।