कुरुक्षेत्र के पिहोवा उपमंडल में सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों की तलाश के लिए हुआ मिशन बुनियाद कार्यक्रम के आयोजन हुआ। इस आयोजन में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। विनोद कौशिश ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विनोद कौशिश ने कहा कि निजी स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों के बच्चे भी सुविधाओं से नहीं वंचित रहेंगे।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक ने कहा कि निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के बच्चों को आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षाओं के लिए तराशा जाए इसके लिए सरकारी स्कूलों में मिशन बुनियाद व सुपर 100 अभियान चलाया जा रहा है। जहां इसके लिए आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को उत्तीर्ण करने वाले बच्चों को प्रवेश मिलता है ताकि उन्हें भी अपना करियर बनाने का अवसर मिले किसी कड़ी में आज पेहवा में कार्यक्रम किया गया है जिसे लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों में खासा उत्साह है