इंदबड़ी के दो बच्चों की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों बच्चे खाना खाकर रात को सोए थे। जिनकी रात को ही तबीयत खराब हो गई और उसके बाद उनको एलएनजेपी हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मचारी महेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह 5:00 बजे उनको हॉस्पिटल से फोन आया था जिसके बाद वह हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जांच की।
इलाज के दौरान दोनों बच्चों की हुई मौत
बच्चों के पिता ने बताया कि उनके दोनों बच्चे जिसमें बड़ी लड़की जिसकी उम्र 11 वर्ष है जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है। वही छोटा लड़का जिसकी उम्र 8 साल है। जो तीसरी कक्षा में पढ़ता है। अचानक खाना खाने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ गई। जिनको एलएनजेपी हॉस्पिटल लाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस कर्मचारी ने बताया कि दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच जारी है।