सीआईए-2 के प्रभारी प्रतीक कुमार ने बताया कि जरनैल सिंह वासी किरमच जिला कुरूक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास दो लडके राजन व रमन है। राजन सबसे बड़ा जिसकी उम्र करीब 21 साल थी और दसवीं कक्षा तक पढ़ा था और मेहनत मजदूरी का काम करता था।
12 अगस्त 2023 को उसका लडका राजन घर से बिना बताए कहीं चला गया और रात तक भी घर पर वापिस नहीं आया। अपने तौर पर लडके राजन की तलाश रिश्दारियों व आसपास में की, लेकिन उसके लडके राजन का कोई पता नहीं चल सका। 14 अगस्त 2023 को पता चला कि एक लडके की लाश भाखड़ा नहर में पडी है। वह भाखड़ा नहर पर गया और लाश को चैक करने पर पाया कि वह नाश उसके लडके राजन की थी।
परिजनों ने जताया था शक
14 अगस्त 2023 को मेरे लडके राजन का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और पोस्टमार्टम के बाद लाश को अन्तिम संस्कार के लिए उसके हवाले कर दिया था। अब उसे पूरा शक है कि उसके लडके राजन का कत्ल करके किसी नामपता नामालूम व्यक्तियों ने करके उसको भाखड़ा नहर किरमच में फेंक दिया था। जिसकी शिकायत पर थाना केयूके में मामला दर्ज करके जांच बाद में सीआईए 2 को सौंप दी गई।
आरोपियों को अदालत किया पेश, 3 दिन के रिमांड पर
वहीं 21 अगस्त 2023 को कुरुक्षेत्र सीआईए 2 की टीम ने लापता युवक की छाती में सूए मारकर हत्या करने के आरोपी लवकुश व कमल वासीयान गांव किरमच को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया व अदालत से आरोपियों को 3 तीन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया, मामले की जांच जारी है।