बच्चे को बचाने मारकण्ड़ा नदी में कूदे 3 कांवड़िये, 2 ने गंवाई जान 1 की खोज जारी

कुरुक्षेत्र

बच्चे को बचाने के लिए मारकंडा नदी में बहे तीन में से दो कांवड़ियों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। एक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग पाया।

एनडीआरएफ और पुलिस ने संयुक्त सर्च अभियान के दौरान गुरसेवक और अजीत के शव को बरामद किया है। दोनों शव नदी में करीब एक किलोमीटर मदनपुर साइड में गन्ने के खेतों और तारों में फंसे हुए मिले हैं।

सुलखनी के सरपंच गुरबक्श सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के नदी में बह जाने के बाद पूरा गांव शौक में डूब गया। उन्होंने कहा कि शौक के कारण शनिवार को गांव में शिवरात्रि का त्यौहार भी नहीं मनाया गया।

Whatsapp Channel Join

उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर को पांच कांवडियों ने मारकंडा नदी में डूबते हुए बच्चे को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। बच्चा तो सुरक्षित बाहर आ गया लेकिन तीन कावड़िए नदी में बह गए। जिनमें से दो की मौत हो गई और तीसरे का अभी तक कोई भा सुराग नहीं मिला है।