बीते एक सप्ताह से अपनी मांगों को लेकर काम छोड़ हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों को आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर समर्थन दिया। जगबीर जोगनाखेड़ा ने कहा कि सरकार में बैठे लोग इन्हें कभी कोरोना योद्धा और कभी असली सेवक बताते हैं, परंतु बावजूद इसके इन्हें धरना देना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल और भाजपा हरियाणा में जनता का विश्वास खो चुके हैं। जगबीर ने नगर परिषद कार्यालय में सफाई कर्मियों के आंदोलन का समर्थन करते हुए सरकार को जमकर कोसा।
अपना हक मांग रहे, न कि कोई भीख : आप जिलाध्यक्ष
आप जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा ने कहा कि कर्मचारियों को हड़ताल पर बैठे एक सप्ताह हो गया हैं। ये कर्मचारी अपना हक मांग रहे है न कि कोई भीख। लेकिन सरकार ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली है। जिस तरह से सरकार उनकी मांगों को जानबूझ कर दरकिनार कर रही है। उससे कर्मचारियों का सरकार के खिलाफ लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
मांगों के प्रति गंभीर नहीं सरकार
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के करीब 400 सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से शहर के चारों ओर गंदगी के ढेर लग चुके हैं। अगर सरकार को स्वच्छता की इतनी ही परवाह होती तो सरकार आज उनकी मांगों के प्रति गंभीर होती और उनकी मांगों को लागू करने में जरा भी संकोच नहीं करती। लेकिन सरकार के ऐसे रवैये से साफ पता चल रहा है कि उसे न तो कर्मचारियों के हितों की कोई परवाह है और न ही स्वच्छता की।