अब दोबारा से SGPC Haryana कमेटी चुनाव जीतकर संभालेगी प्रदेश के गुरूद्वारों की कमान

कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र, (अदिति पासवान) : एसजीपीसी की कुरुक्षेत्र सेक्टर 3 स्थित गुरुद्वारे में बैठक हुई। एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिंद्र सिंह धामी ने मुख्य रूप से शिरकत कर आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक ली। हरजिंद्र सिंह धामी ने कहा कि बीते दिनों हरियाणा कमेटी के द्वारा एक महिला के सामने आपस में गाली गलौज की गई थी जो कि एक शर्मनाक घटना है।

उन्होंने कहा कि आगामी हरियाणा कमेटी के चुनाव को लेकर एसजीपीसी की तैयारी पूरी कर ली गई है और इसी को लेकर आज यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि संगत ने हरियाणा कमेटी का कार्यकाल देख लिया जो कि बिल्कुल भी ठीक नहीं था। अब दोबारा से एसजीपीसी हरियाणा कमेटी का चुनाव जीतेगी और हरियाणा के गुरुद्वारों की कमान संभालेगी।

फिल्म यारियां-2 पर जताई आपत्ति

Whatsapp Channel Join

एडवोकेट हरजिंद्र सिंह धामी ने बॉलीवुड की फिल्म यारियां-2 पर आपत्ति जताते हुए कहा कि उसमें जो भी सिखी से संबंधित सीन दिए गए है। उनको आपत्ति लैटर भी सरकार को भेज दिया गया है। उस पर तुरंत एक्शन लिया जाए और उस फिल्म से वह सीन हटाए जाए।