(सिटी तहलका से अदिती पासवान की रिपोर्ट)
आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर थानेसर विधायक सुभाष सुधा के घर के सामने प्रदर्शन किया। आशा वर्करों ने कहा कि उनकी मांगे जल्द से जल्द मानी जाए। प्रदर्शन के दौरान आशा वर्करों का जन संघर्ष मंच ने भी सहयोग किया और जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में हो रहा विरोध प्रर्दशन
आशा वर्कर एसोसिएशन की जिला प्रधान पिंकी देवी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सभी विधायकों के घर के सामने प्रदर्शन करने का आह्वान किया गया था। इसी कड़ी में आज जिला कुरुक्षेत्र में भी थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के घर के सामने यह प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर वह पहले भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन सरकार उनकी मांग नहीं मांग रही है। वहीं आज कुछ जिलों में उनके कुछ आशा वर्कर साथियों को पुलिस ने भी हिरासत में लिया है जिसकी वह छुड़वाने की मांग कर रहे हैं।