लाडवा से विधायक मेवा सिंह ने कुरुक्षेत्र सेक्टर 5 स्थित अपनी निजी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी द्वारा पूरे हरियाणा प्रदेश में डिपो होल्डरों के जरिए राष्ट्रीय ध्वज बेचा जा रहा है।
एक राष्ट्रीय ध्वज को 25 रूपये में गरीब आदमी को जबरदस्ती दिया जा रहा है और अगर कोई राष्ट्रीय ध्वज लेने से मना करता है तो उसको राशन भी नहीं दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी गरीब आदमी को लूटने बंद करें।
बता दें कि पिछले वर्ष भी भाजपा सरकार की ओर से प्रदेश के सभी डिपों पर राष्ट्रीय ध्वज भेजकर जनता को पैसों में देने का कार्य किया था। हालांकि कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध करने का भी प्रयास किया गया, परंतु उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई। वहीं डिपों संचालकों द्वारा जनता से कहा गया कि राशन तभी मिलेगा, जब राष्ट्रीय ध्वज लिया जाएगा।