नहर से बंद बोरे में मिला एक 4 वर्षीय बच्चे का शव

कुरुक्षेत्र

शहर में उस समय सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब नहर में चल रहे कबाड़ा निकालने के दौरान बंद बोरे में करीब 4 वर्षीय बच्चे का शव मिला। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया।

जानकारी अनुसार गांव किरमच के समीप नहर से बंद बोरे में एक 4 वर्षीय बच्चे का शव मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई। वही शव की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गोताखोर की टीम की मदद से शव को बाहर निकाल कर पुलिस को सौंपा गया।

गोताखोर प्रगट सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नहर से कबाड़ा निकालने का काम किया जा रहा था, तभी नहर में एक बंद बोरा दिखाई दिया। जिसको बाहर निकाला गया और जब उसको खोला गया तो उसमें से एक 4 वर्षीय बच्चे का शव बरामद हुआ। जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है।

Whatsapp Channel Join