Kurukshetra

Kurukshetra : पिस्तौल के दम पर दुकान में लूट, सीसीटीवी कैमरे में कैद वारदात

कुरुक्षेत्र

Kurukshetra के ब्रह्मा चौक के नजदीक तीन नकाबपोश बदमाश देसी कट्टे के दम पर दुकानदार से 12 हजार रुपये छीन कर फरार हो गए। दुकानदार सुरेश कुमार निवासी सेवन-सी कॉलोनी ने बताया कि उसकी अमीन रोड पर गैस एजेंसी के गोदाम के पास किराने की दुकान है। रात करीब नौ बजे वह दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन युवक उसकी दुकान में घुस आए। उनमें से एक युवक के पास देसी कट्टा था। दुकान में घुसते ही उन्होंने गुल्लक में हाथ मारना शुरू कर दिया।

जब उसने विरोध करने का प्रयास किया तो युवक उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। देसी कट्टे के दम पर उन्होंने उसके गुल्लक से करीब 12 हजार रुपये निकाल लिए। साथ ही आरोपियों ने मामले की सूचना पुलिस को देने पर जान से मारने की धमकी दी। उसने उनका पीछा करने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी।

आरोपीयों ने की हवाई फायरिंग

जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर घटना से गुस्साए आसपास के दुकानदार और अन्य लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने ब्रह्मा चौक पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पाकर सुभाष मंडी चौकी और थाना कृष्णा गेट पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया, मगर लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। घटना स्थल पर CIA 1, CIA 2 की टीमें घटना स्थल पर जांच के लिए पहुंची।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें