Car collided with a roadways bus

Kurukshetra में एनएच-152 पर खड़ी Roadways Bus से टकराई कार, तीन दोस्तों की मौत

कुरुक्षेत्र

हरियाणा के कुरुक्षेत्र(Kurukshetra) के इस्माईलाबाद में एक कार एनएच-152 पर खड़ी रोडवेज बस(Roadways Bus) टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक ही गांव के तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीन जिला सोनीपत के गांव दुभेटा गांव के रहने वाले थे। मृतकों की शिनाख्त 37 वर्षीय दिनेश, 32 वर्षीय अनिल व 40 वर्षीय रमेश के रूप में हुई है। 

बता दें कि तीनों दोस्त कार में सवार होकर अपने गांव से घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली जा रहे थे। रात करीब 12 बजे एनएच-152 पर बगैर कोई संकेत के खड़ी रोडवेज की बस से उनकी कार टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे ने अस्पताल पहुंचते हुए दम तोड़ दिए।

Car collided with a roadways bus - 2

बताया जा रहा है पंचकूला डिपो की रोडवेज की बस अगला टायर निकलने के कारण रोड पर खड़ी थी। चालक ने बस खड़ी करने से सम्बन्धित कोई संकेत नहीं दे रखा था। अंधेरे में कार उसमें जा भिड़ी। पुलिस ने रोडवेज की बस के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिए।

Whatsapp Channel Join

और भी पढे़